रामगढ़ : रामगढ़ में स्थानीय निकाय के रूप में छावनी परिषद कार्यरत है. छावनी परिषद के अंतर्गत आठ वार्ड आते हैं. इसमें साफ-सफाई व अन्य नागरिक सुविधाएं बहाल करने का जिम्मा छावनी परिषद को है. इसके एवज में परिषद भवन कर, विद्युत कर समेत अन्य स्थानीय निकायों द्वारा ली जानेवाली कर की वसूली की जाती है.
परिषद शहर के आठ वार्ड में ठेकेदार के माध्यम से सफाई कराती है. जबकि छावनी परिषद कार्यालय में अपने कर्मचारियों के माध्यम से सफाई करायी जाती है. परिषद का माली प्रतिदिन कार्यालय के पेड़-पौधों व फूलों के गमलों की देखभाल करता है. छावनी परिषद कार्यालय के कैंपस में ही मुख्य अधिशासी पदाधिकारी का आवासीय बंगला रहने के कारण कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है.
परिषद के अध्यक्ष रामगढ़ छावनी के स्टेशन कमांडर होते हैं. स्टेशन कमांडर को मिला कर छह सैन्य अधिकारी परिषद के नामित सदस्य होते हैं. इनका आना-जाना परिषद कार्यालय में लगा रहता है. इसके कारण साफ-सफाई व अन्य कार्य छावनी परिषद कार्यालय में अन्य कार्यालयों की तुलना में काफी बेहतर तरीके से होता है.
छावनी परिषद, रामगढ़ कार्यालय की साफ-सफाई जिला के अन्य सरकारी कार्यालयों की तुलना में बेहतर है.