उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्र की न्यू बिरसा आउटसोर्सिग परियोजना का काम पोटंगा के विस्थापित ग्रामीणों ने मंगलवार को बंद कराया. ग्रामीण बकाया नौकरी, मुआवजा व सुविधाओं की मांग कर रहे थे. नेतृत्वकर्ता सोहरा गंझू ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन समझौते का पालन नहीं कर रही है. हम विस्थापितों का शोषण बरदाश्त नहीं करेंगे.
विस्थापित संचालन समिति के धर्मदेव करमाली, जीतन मुंडा, अकल मुंडा, त्रिलोक सोरेन व कोलियरी मैनेजर एकेबी सिंह के साथ हुई वार्ता के बाद बंद को वापस ले लिया गया. प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. बंद करने वालों में अनिल गंझू, गुप्ता गंझू, लालू मुंडा, जग्गू मुंडा, मनोज मुंडा, जागेश्वर मुंडा, रुपलाल मुंडा, सुनील साव, वीरेंद्र मुंडा, प्रकाश गंझू, संजय गंझू व सुकरा गंझू आदि शामिल थे.