17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू-भुरकुंडा गैंगवार पर सरकार गंभीर

अपराधियों व नक्सलियों का पतरातू क्षेत्र से होगा सफाया. हजारीबाग डीआइजी सहित सीआइडी व एटीएस के एसपी भी पहुंचे, क्राइम कंट्रोल पर घंटों किया मंथन. सीआइडी को मिली गैंग के सफेदपोशों को खंगालने की जिम्मेवारी. भुरकुंडा : भुरकुंडा और पतरातू में हो रहे गैंगवार पर राज्य सरकार काफी गंभीर है. अखबारों में मामले पर प्रमुखता […]

अपराधियों व नक्सलियों का पतरातू क्षेत्र से होगा सफाया. हजारीबाग डीआइजी सहित सीआइडी व एटीएस के एसपी भी पहुंचे, क्राइम कंट्रोल पर घंटों किया मंथन. सीआइडी को मिली गैंग के सफेदपोशों को खंगालने की जिम्मेवारी.
भुरकुंडा : भुरकुंडा और पतरातू में हो रहे गैंगवार पर राज्य सरकार काफी गंभीर है. अखबारों में मामले पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद सरकार ने इसे संज्ञान में लिया. गुरुवार को भुरकुंडा थाना में हजारीबाग डीआइजी उपेंद्र सिंह, रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिलवाणन, सीआइडी एसपी अमोल वेणुकांत होमकर व नरेंद्र सिंह, एटीएस के एसपी धनंजय सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने इस क्षेत्र में गैंगवार को जड़ से उखाड़ कर क्राइम कंट्रोल करने पर करीब चार घंटे तक गहन मंथन किया. इस क्रम में डीआइजी ने अपराधियों के खिलाफ एक्शन प्लान पर लंबी चर्चा की.
जिसके बाद तय हुआ कि वर्तमान में एटीएस के जवान इस क्षेत्र में बाइक से गश्ती करेंगे. जिसकी मॉनिटरिंग एसपी धनंजय सिंह खुद करेंगे. इसके अलावा सर्किल के डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश मिला है. जिसमें बाइक चेकिंग अभियान लगातार चलाते रहने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बाइक चेकिंग से क्राइम पर प्रभावशाली ढंग से नियंत्रण किया जा सकता है. मंथन में सीआइडी को बड़ी जिम्मेवारी मिली है.
इसके तहत सीआइडी गुप्त तरीके से क्षेत्र में पांडेय व श्रीवास्तव गुट के साथ नक्सलियों के सफेदपोश व उन्हें आर्थिक सहयोग देने वाले लोगों की पहचान करेगी. पहचान के बाद उनपर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. सीआइडी के रिपोर्ट के आधार पर गैंगवार के खात्मे के लिए रांची, हजारीबाग, रामगढ़ व इससे सटे जिले की पुलिस अभियान चलायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें