11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली कांड की जांच करने पहुंचे अधिकारी, विस्थापितों से मिले

गोला. हजारीबाग में किया गया दोनों शव का पोस्टमार्टम गोला : रामगढ़ के गोला स्थित टोनागातू में इनलैंड पावर प्लांट (आइपीएल) के विस्थापितों पर हुई फायरिंग की जांच करने मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार और डीआइजी उपेंद्र कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने आइपीएल फैक्टरी और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद गोला […]

गोला. हजारीबाग में किया गया दोनों शव का पोस्टमार्टम

गोला : रामगढ़ के गोला स्थित टोनागातू में इनलैंड पावर प्लांट (आइपीएल) के विस्थापितों पर हुई फायरिंग की जांच करने मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार और डीआइजी उपेंद्र कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने आइपीएल फैक्टरी और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद गोला प्रखंड कार्यालय में जन सुनवाई की. जन सुनवाई के दौरान विस्थापितों ने पुलिस की ओर से फायरिंग किये जाने की बात कही.निष्पक्ष जांच की जायेगी : दोनों अधिकारियों ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जायेगी.

दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों ने कहा कि पथराव के बाद फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. छह ग्रामीण घायल हो गये. बीडीओ, सीओ सहित 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा : कहीं न कहीं दोनों पक्षों से गलती हुई है. सिर्फ प्रशासन दोषी नहीं है. मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने को लेकर उन्होंने कहा : यह सरकार तय करेगी.

दोषियों को नहीं छोड़ा जायेगा : डीआइजी उपेंद्र ने कहा : दोषी को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे. लोगों का बयान लिया जा रहा है. रिम्स में इलाजरत मरीजों से भी बयान लिया जायेगा. रजरप्पा व गोला दोनों थाने में मामला दर्ज किया गया है. मौके पर सचिव उत्तरी छोटानागपुर दीपक सिंह, एसपी डॉ एम तामिल वाणण, प्रभारी उपायुक्त सुनील कुमार मौजूद थे.

आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार और डीआइजी उपेंद्र कुमार ने किया घटनास्थल का दौरा

25 गांव के विस्थापितों ने पतरातू में की बैठक

उधर, पतरातू थर्मल क्षेत्र के 25 गांवों के विस्थापितों ने कटिया में बैठक की. गोली कांड की उच्चस्तरीय जांच करने व दोषियों पर हत्या का मामला चलाने की मांग की. मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख व घायलों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की.

राजनीतिक दलों ने खोला मोरचा

कांग्रेस : सुखदेव भगत और आलमगीर आलम ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. सुखदेव भगत ने कहा कि यह हत्यारी सरकार है. रैयतों पर गोली चला रही है. यह शर्मनाक बात है. आलमगीर आलम ने कहा कि इसकी न्यायिक जांच हो. सरकार गरीबों पर गोलीबारी कर गरीबी दूर कर रही है.

पीएलएफआइ ने दो को झारखंड बंद बुलाया

पीएलएफआइ ने दो सितंबर को झारखंड बंद बुलाया है. पीएलएफआइ के प्रमुख दिनेश गोप ने प्रभात खबर के दफ्तर में फोन कर कहा है कि सरकार को ग्रामीणों की चिंता नहीं है. सरकार ग्रामीणों को गोली मार कर उनकी जमीन छीनने की कोशिश कर रही है. गोला में पुलिस फायरिंग के खिलाफ दो सितंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है.

झामुमो : विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है. मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन प्रमोद मिश्रा सहित पुलिस प्रशासन पर हत्या का मुकदमा का दर्ज करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें