डाड़ी में हुई सड़क दुर्घटना
गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी गांव में सड़क दुर्घटना में झामुमो के रैलीगढ़ा पंचायत अध्यक्ष मुकेश चौधरी उर्फ पप्पू की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की है. गिद्दी पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. शव का अंतिम संस्कार बुधवार को स्थानीय नदी में किया गया.
उनकी मौत पर झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मंगलवार की रात झामुमो के प्रखंड स्तरीय नेता को डाड़ी गांव पहुंचा कर मुकेश चौधरी (रैलीगढ़ा) व रामनाथ कुमार उर्फ माइकल (कुजू) मोटरसाइकिल से रैलीगढ़ा लौट रहे थे. इसी बीच गिद्दी सी-मांडू पथ में डाड़ी नाला के पास बन रही पुलिया से दोनों मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गये. घायल अवस्था में गिद्दी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुकेश चौधरी को मृत घोषित कर दिया. रामनाथ कुमार को सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगी है.