बड़कागांव में आज गिरफ्तारी देंगे विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता
भुरकुंडा : राजद समेत कई अन्य दल के नेताओं ने बड़कागांव में एनटीपीसी के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया. वहां का दौरा कर किसानों की आवाज बुलंद की. प्रशासन ने प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर दिया. लेकिन प्रशासन भाजपा नेताओं पर केस नहीं करती है.
भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने भी किसानों के समर्थन में वहां जाकर कहा था कि देश से जब अंगरेज जा सकते हैं, तो एनटीपीसी क्यों नहीं. लेकिन यशवंत सिन्हा पर केस दर्ज नहीं किया गया. स्पष्ट है कि प्रशासन भेदभाव बरत रही है. यह बात राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बुधवार को सौंदा डी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंट के तौर पर मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं.
राज्य में फॉरेस्ट एक्ट, विस्थापन नीति, पुनर्वास नीति, जमीन अधिग्रहण नीति का पालन नहीं किया जा रहा. इसके कारण सरकार व जनता के बीच टकराव बढ़ रहा है. सरकार हर प्रकार के हथकंडे अपना कर गरीबों, किसानों की जमीन छीन कर भूमि बैंक बनाना चाहती है, ताकि जमीन को उद्योगपतियों के हाथों कौड़ियों के भाव बेचा जा सके. पकरी बरवाडीह व बड़कागांव एनटीपीसी इसका बड़ा उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, वह सभी नेता-कार्यकर्ता समेत हजारों लोग चार अगस्त को बड़कागांव पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी देंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भूमि मामले में सरकार व्यवहार न्यायालयों की भी अनदेखी कर रही है. बताया कि पिछले दिनों रांची में आयोजित सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि राज्य में भूमि मामले का समाधान नहीं होता है, तो समाधान होने तक आंदोलन चलाया जायेगा. उन्होंने चार अगस्त को कार्यकर्ताओं से काफी संख्या में बड़कागांव पहुंचने का आह्वान किया.
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. कांफ्रेंस में प्रदेश महासचिव अरुण यादव, अमरेश गणक, अरुण कुमार राय, युवा प्रदेश अध्यक्ष शाहिद सिद्दिकी, जिलाध्यक्ष प्रेमकुमार साहू, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, उदय कुमार सिंह, राजनाथ यादव, गनी खान व अन्य उपस्थित थे.