घाटोटांड़ : स्थानीय बेरोजगार युवकों को नरेश कुमार कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग कार्य में काम दिलाने की मांग को लेकर झामुमो ने कंपनी प्रबंधन को मांग पत्र दिया है. इसमें कहा गया है कि नरेश कुमार कंपनी टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसीडी में कोयला परिवहन का कार्य कर रही है.
परंतु इस कार्य में बंजी, फाकोडीह, अगरवाटोला, दुधीबांध आदि क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को किसी तरह के कार्य में नहीं रखा गया है. इससे क्षेत्र के बेरोजगार युवकों में असंतोष है. झामुमो बारूघुटू उत्तरी पंचायत समिति ने कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन देकर मांग किया है कि कंपनी 10 दिनों के अंदर क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को सुपरवाईजर एवं लेबलिंग का कार्य दे.
अन्यथा 10 दिन बाद वे कंपनी का परिवहन कार्य ठप करा देंगे. ज्ञापन सौंपनेवालों में पंचायत सचिव उमेश गंझू, प्रकाश तुरी, महेश भोगता, बिजली तुरी, सोहन भुईयां, वासुदेव कुमार भोगता, रामकुमार भोगता, चंदर तुरी, भुनेश्वर भुईयां, प्रमोद तुरी, जितु तुरी व अन्य शामिल थे.