भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी का सबसे घनी आबादी वाला कॉलोनी जवाहरनगर इन दिनों बिजली व पानी की भारी समस्या झेल रहा है. जवाहरनगर में स्थित ट्रांसफारमर एक रूम के अंदर रखा हुआ है, जिसका छत एक महीने पूर्व तेज आंधी से उड़ गया था. इसके कारण अब यह खुले आसमान के नीचे जमीन पर पड़ा हुआ है़
बारिश होने पर पानी इसके नंगे तारों पर गिरती है, परिणामस्वरूप आसपास करंट प्रवाहित होने लगता है़ इसके कारण जैसे ही बारिश शुरू होती है ट्रांसफारमर का लाइन काट दिया जाता है़ रात में भी यह प्रक्रिया यथावत रहती है़
इससे यहां के लोग दोहरी परेशानी झेलने को मजबूर हैं. बिजली तो नहीं ही रहती है, इसके कारण पानी की आपूर्ति भी स्वत: बंद हो जाती है़ वर्तमान समय में जवाहरनगर के लोग हर रोज इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं. मामले की शिकायत कई बार यहां के लोगों ने प्रबंधन से की. लेकिन अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने कहा कि प्रबंधन जल्द ही कदम नहीं उठायेगी तो वे आंदोलन करेंगे.