रामगढ़ : अवैध कोयले से लदे वाहनों को पकड़ने पर वन विभाग के कर्मचारी के साथ मार-पीट करने वाले व कोयला चोरी के कई मामलों में वांछित दो लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, करमा निवासी कुलेश्वर महतो व दुलार चंद महतो को उक्त मामले में पुलिस काफी दिनों से खोज रही थी. गुप्त सूचना पर बुधवार को रामगढ़ एसडीपीओ अशोक कुमार व मांडू अंचल निरीक्षक अनिल कुमार ने दोनों को धर दबोचा.