11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से दिलायेंगे मुक्ति

गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. खुले शौच से लोगों को मुक्ति दिलाना ही इस अभियान का उद्देश्य है. हजारीबाग जिले में एक लाख 45 हजार शौचालय का निर्माण किया जाना है. 30 […]

गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. खुले शौच से लोगों को मुक्ति दिलाना ही इस अभियान का उद्देश्य है. हजारीबाग जिले में एक लाख 45 हजार शौचालय का निर्माण किया जाना है. 30 हजार शौचालय बन गया है. खुले में शौच से चुरचू प्रखंड को मुक्ति दिला दी गयी है. उक्त बातें डाड़ी पंचायत में गुरुवार को अभियान को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कही.
उन्होंने कहा कि डाड़ी प्रखंड में दो हजार शौचालय का निर्माण पूरा हो गया है. सात हजार शौचालय का निर्माण कार्य हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा करना है. उन्होंने कहा कि डाड़ी प्रखंड की कई पंचायतें कोयलापट्टी क्षेत्र में आती है. एनओसी नहीं मिलने के कारण इन पंचायतों में शौचालय नहीं बन पा रहा है. एनओसी दिलाने के लिए पहल करेंगे. डीटीओ प्रणव कुमार पाल ने स्वच्छता अभियान की बात कही. उपायुक्त ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. डीसी ने डाड़ी पंचायत में शौचालय का निरीक्षण भी किया. शौचालय निर्माण में उन्होंने कुछ कमियां पायी.
प्रखंड समन्वयक नरेश रजक पर कार्रवाई हो सकती है. मौके पर डीआरडी एसवी प्रभाकर, पीएचडी विभाग के जेइ विनोद कुमार, बीडीओ सुधीर प्रकाश, जेइ हरिशंकर सिंह, पंकज कुमार, पीएचडी विभाग के एसडीओ अरुण कुमार, फुलझड़ी देवी, सर्वेश सिंह, लखनलाल महतो, अमरूल हुसैन, अनिता देवी, अरुण, प्रमोद, नरेश, पच्चू, मेराज, सहदेव, सीतामुनी, कौलेश्वर, पंकज, सरिता, रीना देवी, अनन्या मुखर्जी, सोनी देवी, वंदना वर्मा, सांसद प्रतिनिधि उत्तम वर्मा, करुण सिंह, अजय, रामानंद भगत, एकराम हुसैन, आशीष सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें