11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अपराधी गिरफ्तार

रांची के हॉस्टलों में रहते थे सभी अपराधी हजारीबाग व रामगढ़ में कर चुके हैं कई वारदात अपराधियों की निशानदेही पर एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, चार बाइक, दो लैपटॉप, एक घड़ी और छह मोबाइल बरामद मांडू : मांडू पुलिस ने मास्टर माइंड समेत अंतर जिला के छह अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की […]

रांची के हॉस्टलों में रहते थे सभी अपराधी हजारीबाग व रामगढ़ में कर चुके हैं कई वारदात
अपराधियों की निशानदेही पर एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, चार बाइक, दो लैपटॉप, एक घड़ी और छह मोबाइल बरामद
मांडू : मांडू पुलिस ने मास्टर माइंड समेत अंतर जिला के छह अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. यह जानकारी रामगढ़ एसडीपीओ श्रीराम सामद ने शनिवार को मांडू थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया कि थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो को शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे गुप्त सूचना मिली की चार अपराधी घटना को अंजाम देकर बाइक से रामगढ़ की ओर जा रहे हैं.
मांडू डीह स्थित रौनक राज ढाबा के निकट एनएच 33 पर पुलिस ने रात में चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, छह मोबाइल, एक घड़ी और दो लैपटॉप बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर मधुकम साईं बिहार काॅलोनी चुटिया रांची और रांची कॉलेज हॉस्टल में छापामारी कर अापराधिक घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य दो अपराधियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. अपराधी रामगढ़ और हजारीबाग में वारदात को अंजाम देकर कर रांची लौट जाते थे. सभी रांची जिला के विभिन्न हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करते हैं. ये सभी पैसे की लालच में घटना को अंजाम दे रहे थे.
गिरोह का मास्टरमाइंड है संदीप सिंह
एसडीपीओ श्रीराम सामद ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों का मुख्य सरगना संदीप सिंह ग्राम केसकानी थाना मांडर जिला रांची निवासी है. जो एक महीना पूर्व नया गिरोह तैयार कर रांची, रामगढ़ और हजारीबाग जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. पकड़े गये अपराधियों में शाश्वत कुमार साकीन कोकोटोली थाना बिशुनपुर जिला गुमला, नितेश कुमार मुहल्ला गुसाईबाग, चुटिया रांची, रितेश कुमार साकीन उरूमुरू, लोहरदगा, विकास कुमार सारढु, टंडवा चतरा और उज्जवल कुमार मधुकम रांची शामिल हैं.
कई थानों में है मामला दर्ज
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने रांची जिला के पिठौरिया थाना व हजारीबाग के चरही थाना समेत रांची के कई थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटना को अंजाम दिया है. इनके विरुद्ध कई थानों में मामला दर्ज है. इसकी छानबीन की जा रही है.
छापामारी दल में शामिल लोग
छापामारी दल का नेतृत्व मांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान, थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, भदानीनगर ओपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, हवलदार डोगरो बानरा, सुधीर कुमार, मोकीम अंसारी, अर्जुन महतो, उपेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार यादव समेत कई पुलिसकर्मीं शामिल थे.
बरामद सामान
पुलिस अधीक्षक व एसडीपीओ रामगढ़ ने टीम गठित कर रांची कॉलेज हाॅस्टल व मधुकम साईं बिहार कालनी चुटिया में छापामारी कर तीन बाइक, एक लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया. पुलिस ने चार मोटरसाइकिल इसमें दो पल्सर संख्या जेएच 01ए डब्लू -1541, जेएच 02 एजे-2681, हीरो होंडा पैशन प्रो संख्या जे एच 01 एबी-1001 और सीबीजेड संख्या जे एच 01बीसी-1889 है. इसके अलावा एचपी व डेल कंपनी का दो लैपटॉप, एक टाइटन घड़ी, एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस समेत विभिन्न कंपनी के छह मोबाइल सेट जब्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें