11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक का करेंगे उदघाटन

समारोह. राज्य के पहले महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का सीएम आज करेंगे शिलान्यास गोला : राज्य का पहला महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण गोला में होगा़ इसका शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. वहीं, गोला में ही बने पॉलिटेक्निक कॉलेज का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे. कार्यक्रम में पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व शिक्षा मंत्री […]

समारोह. राज्य के पहले महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का सीएम आज करेंगे शिलान्यास
गोला : राज्य का पहला महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण गोला में होगा़ इसका शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. वहीं, गोला में ही बने पॉलिटेक्निक कॉलेज का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे.
कार्यक्रम में पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व शिक्षा मंत्री नीरा यादव उपस्थित रहेंगे.जानकारी के अनुसार, 104 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जाना है, जबकि पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण 21 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से किया गया है.
भव्य पंडाल का निर्माण : समारोह को लेकर कार्यक्रम स्थल में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. आकर्षक स्टेज बनाया गया है.
पंडाल में करीब 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. कई जगह मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व मंत्री नीरा यादव के पोस्टर लगाये गये हैं. इधर, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी एक सप्ताह से तैयारी में जुटे हुए हैं. आजसू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह है. कार्यक्रम स्थल आजसू के झंडा बैनर से पटा हुआ है.
डीसी ने कार्यक्रम स्थल व हैलीपेड का निरीक्षण किया
रामगढ़ उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यक्रम स्थल व गोला हाई स्कूल में बने हैलीपेड का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार, 14 जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर डीसी ने निरीक्षण किया. उधर, मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गयी है. कार्यक्रम स्थल एवं इसके इर्द-गिर्द पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें