21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोपा बारूद भंडार घर के गेट पर जड़ दिया ताला

रोड सेल की हिस्सेदारी नहीं मिलने से ग्रामीण में आक्रोश कुजू. तोयरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को तोपा परियोजना के बारूद भंडार गृह के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ दिया. बारूद लेने पहुंचे परियोजना के वाहन को वापस लौटा दिया. बारूद नहीं मिलने से परियोजना के कोयला उत्पादन पर बुरा प्रभाव पड़ने […]

रोड सेल की हिस्सेदारी नहीं मिलने से ग्रामीण में आक्रोश

कुजू. तोयरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को तोपा परियोजना के बारूद भंडार गृह के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ दिया. बारूद लेने पहुंचे परियोजना के वाहन को वापस लौटा दिया. बारूद नहीं मिलने से परियोजना के कोयला उत्पादन पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि प्रबंधन ने दूसरे परियोजना से बारूद मंगवा कर खदान में ब्लास्टिंग करवाया. लेकिन प्रबंधन की चिंता बढ़ गयी है.

क्या है मामला : ग्राम तोयरा के कौलेश्वर महतो, ज्ञानी महतो, धनेश्वर महतो के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण बारूद भंडार गृह के गेट पर बैठे हैं. इनका आरोप है कि तोपा रोड सेल में ग्राम तोयरा की हिस्सेदारी के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के बाद हिस्सेदारी मिली. लेकिन उनके गांव के ही जयनाथ महतो व रेवालाल महतो द्वारा गांव की हिस्सेदारी ली जा रही है.

लेकिन अन्य ग्रामीणों को हिस्सेदारी नहीं मिल रही है. प्रबंधन गांव की हिस्सेदारी को सभी ग्रामीणों को दिलाये. अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. वहीं जयनाथ महतो का कहना है कि हिस्सेदारी की मांग कर रहे लोगों का तोयरा आंदोलन में कोई योगदान नहीं है. जिनका योगदान है उन्हें हिस्सेदारी दी जा रही है.

प्रबंधन कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा : तोपा पीओ एके सिंह ने इस संबंध में कहा कि ग्राम तोयरा के लोगों का यह अंदरूनी मामला है. इसे मिल बैठ कर समाधान करें. अन्यथा प्रबंधन कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें