भुरकुंडा : जन सेवा मंच संस्था द्वारा गुरुवार को तीन सौ से अधिक लोगों के बीच कंबल व गरम वस्त्र का वितरण किया गया. आंबेडकर स्थल भुरकुंडा में आयोजित इस शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र साव ने किया. मंत्री ने गरीबों के बीच कंबल बांटा.
मौके पर कहा कि यदि समाज का हर वर्ग गरीबों की भलाई के लिए आगे बढ़े, तो समाज में कोई गरीब नहीं रहेगा. शिविर की सफलता में समिति के अध्यक्ष विनोद नायक, उपाध्यक्ष हरि साव, सरस्वती देवी, प्रीतम वर्मा, किशोर अकेला, प्रेम विश्वकर्मा, बिजली यादव, शशि करमाली, अमित नायक, पार्वती देवी, मदीना बानो, शमीमा खातून, भोलाचंद्र साह, टुनटुन साव, राजेश गुप्ता, इकबाल, सुमन देवी, कुंती देवी, प्रेम वर्मा, सीताराम वर्मा का योगदान रहा. मौके पर प्रमीला दुबे, जितेंद्र महतो, राजकिशोर पांडेय, पिंटू अग्रवाल, संतोष साव, विनोद साव, अमर कुमार आदि उपस्थित थे.