सभी को भेजा गया जेल
आरोपियों के घरों की कुर्की-जब्ती का आदेश, पुलिस ने न्यायालय से मांगा था कुर्की-जब्ती का आदेश
रामगढ़ : कोरिया टांड़ (बोंगई) निवासी मणि कुमारी की पिटाई के मामले के आठ आरोपियों ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. गुरुवार को आठ आरोपी राजू गंझू, रथुवा गंझू, अनुलाल गंझू, लगनू गंझू, टेपा गंझू, भूषण गंझू, जीव गंझू व सारो गंझू ने अनुमंडल न्यायाधीश आरती माला के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि एक लड़के से बात करने के कारण इन लोगों ने मणि कुमारी को पेड़ पर लटका दिया था. उसकी पिटाई भी की गयी थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबाव बनायी थी. आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती का आदेश पुलिस ने न्यायालय से मांगा था.