पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने युवा पखवाड़ा के तहत युवाओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम ऐसे समाज की स्थापना के लिये काम करेंगे. जिसमें सबकी बेहतरी हो. कोई भूखा ना रहे, सबको शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा नसीब हो. जहां हर किसी को अधिकार से ज्यादा अपने कर्तव्य का बोध हो.
राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत होकर सामुदायिक विकास के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. उपस्थित हजारों युवाओं ने हाथ को आगे कर शपथ लिया. कार्यक्रम के दौरान कलाकार नंदलाल नायक ने झारखंडी परिस्थिति पर गीत गाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.