घाटोटांड़: जमीन के बदले नौकरी मुआवजे के मुद्दे पर शुक्रवार को सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना कार्यालय में प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से हजारीबाग क्षेत्रीय महाप्रबंधक पी चंदा, परियोजना पदाधिकारी पी नायक, सर्वे अधिकारी मनोज कुमार तथा ग्रामीणों की ओर से झाविमो के केंद्रीय सदस्य दाहो महतो सहित बेड़वा टोला के ग्रामीण शामिल थे.
वार्ता में बेड़वा टोला के विस्थापित रैयतों की समस्या पर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने कहा कि यहां के कई रैयतों की जमीन प्रबंधन ने ले लिया है.
अभी तक नौकरी नहीं मिली है. दोनों पक्षों की सहमति से ग्रामीणों की कमेटी बनायी गयी. इसमें लालो मांझी, मरिया दास व संजूल टुडू को शामिल किया गया. इन लोगों को ग्रामीणों का चयन कर सीसीएल कार्यालय को कागजात देने को कहा गया है. महाप्रबंधक ने हरसंभव सहयोग की बात कही. वार्ता में बेड़वा टोला के मो अशरफ, मोहन किस्कू, राम कुमार किस्कू, बबलू, दसई आदि शामिल थे.