रामगढ़ : नववर्ष आगमन पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है. रामगढ़ के एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि नववर्ष पर हुड़दंग न हो इसके लिए पुलिस के विशेष दल का गठन किया गया है.
साथ ही पिकनिक स्पॉटों समेत रजरप्पा आदि जगहों पर पिकनिक मनाने के क्रम में शराब पीते या वहां ले जाते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पुलिस के विशेष दल द्वारा 31 दिसंबर की संध्या से ही वाहन जांच आदि करना प्रारंभ कर दिया जायेगा. साथ ही श्री कुमार ने कहा कि हुड़दंगियों की सूचना मिलने पर पिकनिक स्पॉटों पर मौजूद पुलिस दल द्वारा तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
एसडीपीओ श्री कुमार ने नववर्ष का उत्सव मनाने वालों से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक उत्सव मनाये तथा किसी को परेशान ना करें.