मांगें नहीं मानने तक जारी रहेगा आंदोलन
चितरपुर : प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा कर्मियों ने धरना दिया. इसका आयोजन झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष कामख्या प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि छह वर्षो से मनरेगा कर्मी कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा मानदेय में वृद्धि नहीं की गयी है.
अन्य कर्मचारियों की दो गुणा राशि बढ़ोतरी की गयी है. कहा गया कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अबोध राम, बालेश्वर महतो, शंकर, उमेश महतो, चंद्रलाल महतो, विनोद कुमार, विवेक सिंह, शमीम अंसारी, आरिफ अंसारी आदि मौजूद थे. बैठक के बाद मनरेगा कर्मियों ने स्थानीय विधायक को भी पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर मांगों को पूरा कराने की मांग की.