Advertisement
हर किचन तक पहुंचेगा पानी
8.66 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी जलमीनार दुलमी : प्रखंड क्षेत्र के सिकनी माला टुंगरी में स्थित ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरीएवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो थे. इस दौरान मंत्री ने पूजा-अर्चना कर इसकी आधारशीला रखी. उन्होंने कहा […]
8.66 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी जलमीनार
दुलमी : प्रखंड क्षेत्र के सिकनी माला टुंगरी में स्थित ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरीएवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो थे. इस दौरान मंत्री ने पूजा-अर्चना कर इसकी आधारशीला रखी.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से वादा किया था कि यहां जलमीनार बनाया जायेगा. वादे को पूरा किया गया है. प्रत्येक घर के किचन तक पानी पहुंचेगा. जिससे महिलाओं को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही क्षेत्र में शुद्ध पेयजल मिलने से बीमारी भी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि दुलमी प्रखंड को आदर्श प्रखंड व रामगढ़ को मॉडल जिला के रूप में विकसित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में पूरे देश में रामगढ़ को एक अलग पहचान मिलेगी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री जी के प्रयास से यहां पेयजल व्यवस्था करायी जा रही है. समारोह को डीडीसी किशोर कुमार, पार्षद गोपाल चौधरी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष तिवारी महतो, जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने भी संबोधित किया.
इसके पूर्व पीसीसी पथ का भी शिलान्यास मंत्री व जिप अध्यक्ष ने किया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत ढोल- नगाड़े व माल्यार्पण कर किया गया. जलमीनार का निर्माण आठ करोड 66 लाख 58 हजार रुपये की लागत से की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement