11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून के प्रति महिलाओं को जागरूक करना जरूरी

महिला कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का समापन रामगढ़ : राधा गोविंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामगढ़ के सभागार में शुक्रवार को चल रहे दो दिवसीय महिला कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया. उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के […]

महिला कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का समापन
रामगढ़ : राधा गोविंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामगढ़ के सभागार में शुक्रवार को चल रहे दो दिवसीय महिला कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया. उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सीता राम प्रसाद व बतौर विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रिशू रंजन तथा झारखंड विधि महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर मो अफकार अहमद ने संयुक्त रूप से समारोह का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सीता राम प्रसाद ने कहा कि महिला को दुनिया का कोई भी कानून सुरक्षित नहीं कर सकता है. महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न प्रकार के कड़े कानून तो बनाये गये हैं लेकिन महिलाएं पूर्ण रूप से आज भी इन कानूनों के प्रति जागरूक नहीं हो पायी हैं.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करना बहुत जरूरी है. जिसके लिये यह कार्यक्रम सकारात्मक पहल है. मौके पर बतौर अतिथि के रूप में चंद्रशेखर झा, सीडीपीओ आभा चौधरी, गुरजीत सिंह, रेश्मा, शांति सवैया, आरती कुजूर, रेणू प्रकाश, संस्था के सचिव बीएन साह, प्रियंका कुमारी, फुलमती देवी, प्राचार्य मनोरमा श्रीवास्तव व किशोरी रमन झा ने भी सभा को संबोधित किया. मंच संचालन डॉ संजय सिंह ने किया.
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के एमएड, बीएड व पीटीटी के छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य तापसी प्रमाणिक, इंदिरा महतो, प्रशासक जीएस चंदेल, निर्मल कुमार मंडल, अंजू तिवारी, सलीमा कांता कुजूर, कुमारी नूतन, आकांक्षा मिश्रा, नीलम झा, अशोक कुमार, डॉ सारीका कुमारी, पूजा दिवान, दिलीप कुमार व उषा किरण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें