13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों को याद किया गया

विजय दिवस पर कार्यक्रम रामगढ़ : भारत द्वारा 1971 में युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने की खुशी में प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 16 दिसंबर 1971 को सबसे बड़ा सैनिक आत्म समर्पण हुआ था. आज के ही दिन पूर्वी […]

विजय दिवस पर कार्यक्रम

रामगढ़ : भारत द्वारा 1971 में युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने की खुशी में प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 16 दिसंबर 1971 को सबसे बड़ा सैनिक आत्म समर्पण हुआ था.

आज के ही दिन पूर्वी कमान के सेना प्रमुख व पंजाब रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोरा (पीवीएसएम, पद्मभूषण) के समक्ष पाकिस्तानी सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी का दिया हुआ आत्मसमर्पण दस्तावेज स्वीकार किया था.

जिसके तहत पूरी पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था. आज विजय दिवस के मौके पर पंजाब रेजिमेंटल केंद्र रामगढ़ में विजय दिवस का आयोजन किया गया. 16 दिसंबर 2013 को प्रात: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में सेंटर के कमांडेंट, सैन्य अधिकारी, जेसीओज, जवानों ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. युद्ध स्मारक पर पारंपरिक गार्ड आफ ऑनर देते हुये जवानों ने अपने शस्त्र उल्टे कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

मौके पर विगुल वादकों ने मातमी धुन बजाया. साथ ही शहीदों की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा गया. संध्या में युद्ध स्मारक पर बच्चों, सैन्य अधिकारी, जेसीओज, जवानों, पूर्व सैनिका व उनके परिजनों ने मोमबत्ती जलाये. साथ ही युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती प्रकाश यात्र का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें