11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी की मांग को लेकर काम ठप कराया

घाटोटांड़ : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर इचाकडीह गांव के ग्रामीणों ने सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना का काम ठप करा दिया. चक्का जाम आंदोलन के तहत ग्रामीण सुबह से ही परियोजना का संपूर्ण आंतरिक व बाहरी परिवहन कार्य ठप करा दिया. इससे सीसीएल सहित आउट सोर्सिंग कंपनी बीजीआर का संपूर्ण […]

घाटोटांड़ : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर इचाकडीह गांव के ग्रामीणों ने सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना का काम ठप करा दिया. चक्का जाम आंदोलन के तहत ग्रामीण सुबह से ही परियोजना का संपूर्ण आंतरिक व बाहरी परिवहन कार्य ठप करा दिया.

इससे सीसीएल सहित आउट सोर्सिंग कंपनी बीजीआर का संपूर्ण कोयला व ओबी परिवहन कार्य ठप हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन परियोजना चलाने के लिए उनकी जमीन का उपयोग लंबे समय से कर रहा है. अभी तक कई रैयतों को नौकरी नहीं दी गयी है. हर बार प्रबंधन नौकरी देने का आश्वासन देकर मामले को टाल देता है.

ग्रामीणों ने कहा कि अगले चरण में 29 जनवरी से परियोजना का संपूर्ण कार्य ठप कराया जायेगा. आंदोलन में विनोद रजवार, मुकेश रजवार, जगदीश रजवार, उमेश रजवार, अर्जुन रजवार, गौरी शंकर रजवार, द्वारिक रजवार, सुरेश रजवार, नरेश रजवार, मंटू रजवार, सीताराम रजवार, गंधौरी रजवार, बसंत रजवार, मनोज रजवार, बाबूलाल रजवार आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें