11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसपीएल में प्लांट प्रमुख करेंगे झंडोत्तोलन

स्कूलों में रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम भुरकुंडा/भदानीनगर : कोयलांचल, भदानीनगर व बासल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्सव सा माहौल है. जेएसपीएल में प्लांट प्रमुख हरविंदर सिंह, भुरकुंडा […]

स्कूलों में रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
भुरकुंडा/भदानीनगर : कोयलांचल, भदानीनगर व बासल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्सव सा माहौल है. जेएसपीएल में प्लांट प्रमुख हरविंदर सिंह, भुरकुंडा पीओ ऑफिस में पीओ पीके सिन्हा, आइएजी ग्लास कंपनी में निदेशक नकुलानंद चंपाती, भुरकुंडा, बासल व भदानीनगर थाना में वहां के थाना प्रभारी अतीन कुमार, शकुंतला नाग व ममता कुमारी झंडोत्तोलन करेंगे.
जीएम करेंगे झंडोत्तोलन : पतरातू.पीटीपीएस व आसपास के क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जायेगा. सुबह नौ बजे महाप्रबंधक झंडोत्तोलन करेंगे.
जीएम द्वारा 9.45 में महात्मा गांधी स्मारक स्थल में झंडोत्तोलन किया जायेगा. निर्मल महतो स्मारक स्थल, ऑफिसर्स क्लब, आंबेडकर प्रतिमा स्थल, बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल, पटेल स्मारक स्थल, प्रखंड मुख्यालय में नो बजे, स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, पंचायत सचिवालय, पेयजल व स्वच्छता विभाग, पतरातू थाना में 10 बजे, इंस्पेक्टर ऑफिस में 10.30 बजे, सभी सरकारी विद्यालयों में 10.30 बजे, सभी पंचायत भवन में 10.30 बजे व सरकारी कार्यालयों में 10.30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
आरपीएफ पोस्ट, सीनियर डीएमइ कार्यालय, भगत सिंह चौक, आदर्श क्लब, डीएवी स्कूल, पतरातू स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेसला, पतरातू बाजार, आदर्श बाल निकेतन, मध्य विद्यालय, अरविंद मध्य विद्यालय, पीटीपीएस उच्च विद्यालय आदि जगहों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा.
बरका-सयाल में जीएम करेंगे झंडोत्तोलन : उरीमारी.सयाल-उरीमारी में 26 जनवरी के झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बरका-सयाल जीएम ऑफिस व डीएवी बरकाकाना में जीएम प्रकाश चंदा, बिरसा पीओ बीबी मिश्रा बिरसा परियोजना व गुरुकुल स्कूल में, एसओ क्वालिटी जेएन गुप्ता भारत-भारती, उरीमारी डीएवी व शांति निकेतन स्कूल में, उरीमारी थाना प्रभारी डीएन आजाद उरीमारी थाना में, सयाल पीओ उमाशंकर सिंह सयाल परियोजना में व सिकंदर अली टिपला स्थित शिशु विद्या मंदिर में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं दूसरी अोर, भारत भारती विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, शिशु विद्या मंदिर टिपला, एमआरएफ स्कूल सयाल, गुरुकुल उरीमारी, शांति निकेतन विद्यालय व चिल्ड्रेन पाराडाइज स्कूल में तैयारी पूरी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें