रामगढ़ : भतकूचा गांव के 20 वर्षीय युवक संतोष हेंब्रम की हत्या कर लाश को बहियार मे फेंक देने के मामले में नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.
सोमवार को धर्मपुर हाट जाने की बात कह कर घर से निकले संतोष की हत्या कर हत्यारों ने उसका शव ठेगीमोह तथा भतकूचा के बीच बहियार मे फेंक दिया था. बुधवार को चरवाहों ने उसकी लाश को जंगल में देखा था. जहां से पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया था.
मृतक के पिता महालाल हेंब्रम ने बुधवार को अपने बेटे की हत्या कर देने के आरोप में गांव के ही दरबारी मुमरू, बाबूलाल मुमरू एवं पपाज मुमरू पर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया है.