भुरकुंडा/भदानीनगर. भुरकुंडा कोयलांचल समेत भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर चर्च में मिस्सा पूजा का आयोजन हुआ. प्रार्थना सभा का भी आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पुरोहितों ने कहा कि प्रभु यीशु ने संसार में अवतरित होकर मानव कल्याण के लिए अपने प्राण की आहूति दे दी थी.
उन्होंने लोगों ईर्ष्या, द्वेष आदि दुर्गुणों को त्याग कर दया, क्षमा को आत्मसात करने का आह्वान किया. मौके पर परम प्रसाद का वितरण कर क्रिसमस डे की बधाई दी गयी. इससे पूर्व कैथोलिक आश्रम प्रांगण में क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन किया गया.