..भैरवी नदी पर हैंगिग ब्रिज का होगा निर्माण डीपीआर तैयार करेगा राइट्स लिमिटेड मंत्री चंद्रप्रकाश ने कैबिनेट में रखा था प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति फोटो फाइल : 11 चितरपुर सी, डी इसी नदी पर बनेगा ब्रिज एवं मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी रजरप्पा. रजरप्पा स्थित भैरवी नदी पर सरकार के द्वारा हैंगिग ब्रिज (लटकता पुल) का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए राइट्स लिमिटेड को डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति दी गयी है. इस संदर्भ में पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा कैबिनेट में इस प्रस्ताव को भेजा गया था. जिसे मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा इसे स्वीकृति दी गयी है. सरकार के द्वारा रजरप्पा को पर्यटन के दृष्टि से विकसित करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है. साथ ही रजरप्पा मंदिर कांप्लेक्स का भी विकास के लिए वित्तीय वर्ष में अबतक 3.96 करोड़ की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गयी है. जबकि रजरप्पा मंदिर के दूसरे छोर को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाना है. अगर इस ब्रिज का निर्माण होता है, तो मंदिर एवं इसके आस – पास के मनोरम स्थल का विकास होगा. साथ ही यह पुल खुद ही दर्शनीय स्थल की भूमिका निभायेगा. ब्रिज का निर्माण एक अति उच्च स्तरीय तकनीक का कार्य है, जो राइट्स लिमिटेड रेल मंत्रालय भारत सरकार का लोक उपक्रम है. अपनी सहमति प्रदान की है. राइट्स लिमिटेड को पहले भी विभाग के द्वारा त्रिकूट रोप वे निर्माण सहित कई कार्य दिया गया था, जो सफलता पूर्वक किया गया. इस पृष्ठ भूमि में रजरप्पा के भैरवी नदी पर डीपीआर तैयार करने का कार्य वित्त नियमावली के नियम 245 एवं 235 के तहत किया जायेगा.
..भैरवी नदी पर हैंगिग ब्रिज का होगा नर्मिाण डीपीआर तैयार करेगा राइट्स लिमिटेड
..भैरवी नदी पर हैंगिग ब्रिज का होगा निर्माण डीपीआर तैयार करेगा राइट्स लिमिटेड मंत्री चंद्रप्रकाश ने कैबिनेट में रखा था प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति फोटो फाइल : 11 चितरपुर सी, डी इसी नदी पर बनेगा ब्रिज एवं मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी रजरप्पा. रजरप्पा स्थित भैरवी नदी पर सरकार के द्वारा हैंगिग ब्रिज (लटकता पुल) का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement