शिक्षकों के योगदान पर गोष्ठी
रामगढ़ : प्रलय व निर्माण दोनों शिक्षकों की गोद में खेलता है. उक्त बातें चाणक्य की उक्त सूत्र का उल्लेख करते हुए शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो रवींद्र राय ने भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही. विचार गोष्ठी का आयोजन राधा गोविंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में किया गया था.
विचार गोष्ठी का विषय राष्ट्रीय राजनीति में शिक्षकों का योगदान था. मौके पर प्रो रवींद्र राय ने कहा कि समाज व राष्ट्र से संबंधित व्यक्ति के चरित्र निर्माण का दायित्व हम सभी शिक्षकों पर है.
राष्ट्र की राजनीति का स्वरूप कैसा हो यह चिंतन-मनन का विषय है. यह कार्य शिक्षकों द्वारा ही किया जा सकता है. विचार गोष्ठी में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व विधायक प्रो नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने शिक्षकों को सर्वाधिक सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, प्रदेश अध्यक्ष प्रो रवींद्र राय व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी शिक्षक समुदाय से आते हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में और शिक्षकों के स्तर में गिरावट आयी है. संगोष्ठी की अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ संजय सिंह ने की. संचालन रंजीत पांडेय व एडविना स्वामी ने किया. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया. धन्यवाद ज्ञापन राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य तापसी प्रमाणिक ने किया.
गोष्ठी में उपस्थित लोग : गोष्ठी में भाजपा के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, रंजीत सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, विनोद मिश्र, रंजीत पांडेय, रवींद्र शर्मा, नारायण चंद्र भौमिक, अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रकाश मिश्र, सुमन सिंह, दिवाकर सिंह, डॉ मनोरमा शरण, अंजु कुमारी आदि उपस्थित थे.