17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब बता कर बंद कर दी गयी डीजल टंकी

गिद्दी : गिद्दी सी डीजल हेराफेरी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. कोलियरी प्रबंधन ने डीजल टंकी खराब बता कर फिलहाल इसे बंद कर दिया है. इसकी सूचना सीसीएल के आला अधिकारियों को दे दी गयी है. अरगडा क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी केडी ठाकुर ने बुधवार को डीजल टंकी का मुआयना किया. […]

गिद्दी : गिद्दी सी डीजल हेराफेरी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. कोलियरी प्रबंधन ने डीजल टंकी खराब बता कर फिलहाल इसे बंद कर दिया है. इसकी सूचना सीसीएल के आला अधिकारियों को दे दी गयी है.

अरगडा क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी केडी ठाकुर ने बुधवार को डीजल टंकी का मुआयना किया. गिद्दी सी के वाहनों के लिए रैलीगढ़ा टंकी से डीजल की व्यवस्था बहाल करायी गयी है. सवाल अब यह उठता है कि यदि टंकी जांच में खराबी निकलता है, तो डीजल हेराफे री के मामले में सीसीएल प्रबंधन कौन सा कदम उठायेगा.

जानकारी के अनुसार, डय़ूटी पर मौजूद सीसीएलकर्मी ने मंगलवार को कोलियरी प्रबंधन को सूचना दी कि गिद्दी सी डीजल टंकी का मीटर ठीक बता रहा है, लेकिन डीप स्टिक से डीजल नापने पर 145 लीटर कम बता रहा है. इस सूचना पर कोलियरी प्रबंधन हैरत में पड़ गया. डीजल टंकी को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. प्रबंधन का मानना है कि डीजल टंकी कहीं से लीक कर रहा है. इस वजह से ही डीजल डीप स्टिक से अंतर बता रहा है.

कोलियरी प्रबंधन सीसीएल मुख्यालय व स्थानीय प्रबंधन के आदेश पर डीजल टंकी की जांच जानकार मैकेनिक से कराना चाहता है. इसके लिए प्रबंधन ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है. जांच में डीजल टंकी खराब निकलता है तो डीजल हेराफेरी के मामले में प्रबंधन पुनर्विचार कर सकता है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है.

डीजल हेराफेरी के मामले में निलंबित हुए मुख्य स्टोर कीपर ने भी इस पर राहत की सांस ली है. जानकार मजदूरों का कहना है डीजल टंकी खराब था, तो यह बात पहले क्यों नहीं आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें