रजरप्पा : सरकार इंटर कॉलेजों का अधिग्रहित करेगी. कॉलेजों को ग्रेडिंग भी किया गया है. उक्त बातें मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव ने रजरप्पा के वीआइपी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि जो कॉलेज सभी प्रक्रिया को पूरा करेगा, उस कॉलेज के अधिग्रहण कर सरकार विचार करेगी. 10+2 विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है.
प्राइमरी विद्यालयों में दो हजार शिक्षकों की बहाली की गयी है. रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायेगा. शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लायी जा रही है. विद्यालयों में लैब व कोचिंग की सुविधा दी जा रही है. कस्तूरबा विद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य की भी पढ़ाई शुरू करायी गयी है.
क्लास छह की छात्राओं के लिए दो हजार रुपये का एफडी हो रहा है : विद्यालय चलो अभियान में तीन लाख बच्चों का नामांकन कराया गया है. उन्होंने कहा कि क्लास छह की छात्राओं के लिए (दो हजार रुपये) एफडी किया जा रहा है. यह राशि उन्हें कक्षा नौ में दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन में कुपोषण रोकने के लिए ग्रास रूट पर कार्य हो रहा है.
बच्चों को अंडा दिया जा रहा है. प्रयोग के तौर पर पतंजलि का दलिया एक विद्यालय में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर सभी विद्यालयों में दो यूनिट शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर डीइइओ रतन कुमार सिंह, डीएसइ अनिल कुमार चौधरी, बीइइओ विमलकांत झा, अमान उल्लाह, इंसाह उल्लाह, संजय, सुनील कुमार, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे.
नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया : शिक्षा मंत्री नीरा यादव सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंची. इस दौरान वे सपरिवार दामोदर-भैरवी के संगम स्थल पर स्नान कर मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. इनके साथ मां सावित्री देवी, बहन तारा देवी व पूर्णिमा देवी रजरप्पा मंदिर पहुंची थी. उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसआइ विरेंद्र कुजूर सदलबल मौजूद थे.