रामगढ़ : पंचायत चुनाव को लेकर जिला भर के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को लेकर उपायुक्त ए दोड्डे व एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गोला, दुलमी व चितरपुर प्रखंड के बूथों के संबंध में चर्चा की गयी.
उपायुक्त ने सभी बूथों की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव के दिन बूथों पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसका इंतजाम किया जाये. बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम, गश्ती दल व उड़नदस्ता दल के गठन पर भी विचार-विमर्श किया गया. द्वितीय व तृतीय चरण में जिन प्रखंडों में चुनाव होने हैं, उनके बूथों के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया.