Advertisement
मुखिया के 18 व वार्ड के 100 नामांकन
रामगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के अंतिम दिन पांच नवंबर को मुखिया पद के लिए कुंदरूकला पंचायत से शीला देवी व बारलौंग पंचायत से हीरालाल महतो व चुरन महतो ने नामांकन किया वार्ड चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया. नामांकन करनेवालों में कुंदरूकला पंचायत […]
रामगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के अंतिम दिन पांच नवंबर को मुखिया पद के लिए कुंदरूकला पंचायत से शीला देवी व बारलौंग पंचायत से हीरालाल महतो व चुरन महतो ने नामांकन किया
वार्ड चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया. नामांकन करनेवालों में कुंदरूकला पंचायत से सीता देवी, आर देवी, संजू देवी, सीमा देवी, सुबासो देवी, द्रोपदी देवी, शम्मा परवीन, दोहाकातू पंचायत की आर देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी व बारलौंग पंचायत से बिंदू कुमारी व तारो महतो शामिल हैं.
नामांकन के अंतिम दिन तक तीनों पंचायत में 18 मुखिया व 100 वार्ड प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ रामगढ़ कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि छह नवंबर को स्क्रूटनी, 10 व 12 नवंबर को नाम वापसी, 14 नवंबर को चुनाव सिंबल का वितरण, 28 दिसंबर को चुनाव व 13 दिसंबर को मतगणना की तिथि तय है.
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अंबोज कुमार महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीआइ अनिल कुमार, जीपीएस मोहनलाल ठाकुर, जितेंद्र कुमार दूबे, मनीष कुमार सिंह, ब्रह्मानंद पाठक, वकील, महेश्वर महतो, यशवंत सिन्हा, विनीता सिंह, प्रभु जायसवाल आदि द्वारा चुनाव कार्य में सहयोग किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement