डीसी ने की जिला स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ बैठक, कहा
रामगढ़ : रामगढ़ समाहरणालय भवन के सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए दोड्डे ने की. बैठक में जिला के सभी बैंकों के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. बैठक में उपायुक्त ने सभी बैंकों के पदाधिकारियों से कहा कि किसानों की फसलें खराब हो गयी हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बैंक किसानों को सुलभ तरीके से केसीसी उपलब्ध कराये. किसानों को ऋण लेने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2015-16 में अब तक हुए ऋण वितरण की समीक्षा की गयी. एलडीएम जेके सिन्हा ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य 335.83 करोड़ के विरुद्ध कुल 330.69 करोड़ ऋण का वितरण किया गया है.
जिला का ऋण जमा अनुपात 47.36 प्रतिशत रहा. इसे अगले तिमाही में बढ़ा कर 50 प्रतिशत से ऊपर ले जाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. बैठक में नाबार्ड के डीडीएम प्रमोद कुमार ने क्षेत्र आधारित बैंकिंग योजना की जानकारी दी. जिले में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ऋण मेला लगाने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने सभी बैंकों को मेले में ऋण वितरण का लक्ष्य दिया.