भदानीनगर : भुरकुंडा पेट्रोल पंप स्थित अकेला नगर कॉलोनी में स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र प्रसाद ने की. संचालन डॉ केसी दास ने किया. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा की गयी. विचार-विमर्श के बाद साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति को जिला परिषद सात से उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि किशोर कुमार अकेला को प्रत्याशी बनाया जायेगा.
मौके पर किशोर कुमार अकेला ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव तत्पर रहेंगे. बैठक में रामदेव विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, इंद्रो मुंडा, मो नवाज, विनोद नायक, मो खलील, लडन खान, आसिफ, अभय कुमार मेहता, विनय पटेल, विजय अकेला, महेंद्र नायक, सुरेश नायक, सुभाष नायक, रामचंद्र राम, मुन्ना मिस्त्री, इसराफिल, मिथिलेश दुबे, अवधेश पासवान, मिंटू सिंह, मो दादा, राजेश राणा आदि उपस्थित थे.