ग्रामीणों का पूरा नहीं हुआ रेलवे फाटक का सपना 6बीएचयू – 14 से 17 तक प्रतिक्रिया देते ग्रामीण, 18 में मुखिया, 19 में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी, 20 में फाटक रहित जगह से गुजरती ट्रेनभदानीनगर. पतरातू प्रखंड की लपंगा पंचायत के लोगों का सौभाग्य ही कहा जायेगा कि यहां एशिया महादेश का प्रसिद्ध आइएजी फैक्टरी भदानीनगर ओपी, भुरकुंडा रेलवे स्टेशन आदि विराजमान हैं. पंचायत के मुखिया जगदीश बेदिया हैं. श्री बेदिया चुनाव में चर्चित रहे थे कि उन्होंने साइकिल पर ही सवारी कर अपनी जीत दर्ज की थी. यह पंचायत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बंटा हुआ है. शहरी क्षेत्रवासियों का मानना है कि उनका क्षेत्र विकास के मामले में बिलकुल पिछड़ा रहा है. जहां तक पंचायत के विकास का सवाल है मुखिया श्री बेदिया ने बारह लाख के अपने फंड से नाली निर्माण, चबूतरा निर्माण राजकीय उत्क्रमित उवि लपंगा में बेंच डेस्क उपलब्ध कराया. पांच चापानल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 250 से ज्यादा शौचालय का निर्माण आदि विकास कार्य कराये. उन्होंने अपने पहल से सीसीएल और पीएचइडी विभाग से डीप बोरिंग, समरसेबल आदि लगवाये. इसके अलावा मनरेगा के तहत 25 कूप निर्माण करवाया.विकास कार्य हुआ है : मुखिया पंचायत के मुखिया ने कहा कि हमने पारदर्शिता अपनाते हुए विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ा हूं. फंड के अभाव में विकास कार्य में अवश्य कुछ कमी रही है.विकास कार्य संतोषजनक : अमितचुनाव में दूसरे स्थान पर रहे अमित करमाली ने कहा कि पंचायत में विकास कार्य बहुत हद तक ठीक रहा है.क्या कहते हैं ग्रामीणपंचायत के नइस आलम ने कहा कि मुखिया श्री बेदिया ने ईमानदारीपूर्वक विकास कार्य में अपनी भूमिका निभायी है. पंचायत के वार्ड संख्या दो के निवासी विजय चौधरी ने कहा है कि पंचायत में सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है. शहरी क्षेत्र को बिल्कुल दरकिनार कर रखा गया है. महुआ टोला नवासी राजेश महतो ने कहा कि पंचायत में कई लोगों को वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास आदि सुविधाएं नहीं मिली. बासुकीनाथ ओझा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में किसी भी दृष्टिकोण से विकास का कार्य नहीं हुआ है. फैक्ट फाइल -लपंगा गांव से सटे रेलवे लाइन फाटक नहीं है-आइएजी फैक्टरी बंद रहने से मजदूर बेहाल हैं-दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले लपंगा रेलवे लाइन से शिव मंदिर पथ काफी जर्जर है.-सचिवालय में कई सुविधाओं की कमी है-भुरकुंड रेलवे स्टेशन सुविधाविहिन है -भुरकुंडा स्टेशन पर रेलवे रैक के जरिये मिल रहा है रोजगार
ग्रामीणों का पूरा नहीं हुआ रेलवे फाटक का सपना
ग्रामीणों का पूरा नहीं हुआ रेलवे फाटक का सपना 6बीएचयू – 14 से 17 तक प्रतिक्रिया देते ग्रामीण, 18 में मुखिया, 19 में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी, 20 में फाटक रहित जगह से गुजरती ट्रेनभदानीनगर. पतरातू प्रखंड की लपंगा पंचायत के लोगों का सौभाग्य ही कहा जायेगा कि यहां एशिया महादेश का प्रसिद्ध आइएजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement