Advertisement
मामा से वसूली करा रहे हैं अफसर
रांची : रामगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार फिर से शुरू हो गया है. हालांकि अभी इसे बड़े पैमाने पर यह काम नहीं हो रहा है. रामगढ़ के एसपी एम तमिल वाणन को अंधेरे में रख कर यह अवैध कारोबार शुरू किया गया है. कोयले का अवैध कारोबार और लोहा चोरी से वसूली का काम […]
रांची : रामगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार फिर से शुरू हो गया है. हालांकि अभी इसे बड़े पैमाने पर यह काम नहीं हो रहा है. रामगढ़ के एसपी एम तमिल वाणन को अंधेरे में रख कर यह अवैध कारोबार शुरू किया गया है.
कोयले का अवैध कारोबार और लोहा चोरी से वसूली का काम रामगढ़ का ही एक पुलिस अफसर कर रहा है. अफसर ने इसके लिए एक आदमी को रखा है. वह कुजू, गोला, मांडू व घाटो में मामा के नाम से जाना जाता है. वह बोकारो का रहनेवाला है और हर शाम पुलिस अफसर के घर पर होता है. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली है.
शिकायत के बाद 11 सितंबर को गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर जांच का आदेश दिया है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि वसूली के लिए मामा की ओर से चार, जबकि पुलिस अफसर की ओर से तीन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement