Advertisement
लकड़ी लदा वाहन जब्त, चालक धराया
लकड़ी माफियाओं की कट रही थी चांदी काठीकुंड : मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर काठीकुंड पुलिस ने लकड़ी से लदा एक वाहन जब्त किया और चालक को गिरप्तार कर लिया. गुमरा पुल से ठीक पहले लगे सखुआ के पेड़ को लकड़ी माफिया द्वारा काट कर ले जाने की तैयारी की की जा […]
लकड़ी माफियाओं की कट रही थी चांदी
काठीकुंड : मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर काठीकुंड पुलिस ने लकड़ी से लदा एक वाहन जब्त किया और चालक को गिरप्तार कर लिया. गुमरा पुल से ठीक पहले लगे सखुआ के पेड़ को लकड़ी माफिया द्वारा काट कर ले जाने की तैयारी की की जा रही थी, तभी काठीकुंड थाना के एएसआई रामाश्रय सिंह दल बल के साथ पहुंचे और वाहन को जब्त कर चालक को गिरप्तार कर थाना ले आये. हांलाकि मौके से लकड़ी का गोरखधंधा करने वाले सभी माफिया भागने में सफल रहे. जब्त लकड़ियों की कीमत लाखो में बताई जा रही है. कुछ लकड़ियां पुल के पास ही पड़ी हुई थी, जिसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है.
गिरफ्तार मैजिक चालक मंजूर अंसारी आसत्ताजोड़ा गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी एनएस दादेल ने बताया की लकड़ी चोरी के मामले में जमालुद्दीन अंसारी, खुर्शीद अंसारी, सफारुद्दीन अंसारी उर्फ चिना मियां, आस्तजोड़ा व मधुबन के ताहिर मियां सहित 4 अज्ञात पर भादवि की धारा 379, 414, 34 व वन अधिनियम 33/42 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement