Advertisement
जलमग्न हुआ रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र
लगातार बारिश से भैरवी नदी में आयी बाढ़, दर्जनों दुकान बह गये नाव बना श्रद्धालुओं का सहारा, चितरपुर होकर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु रजरप्पा/गोला : रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मंदिर प्रक्षेत्र जलमगA हो गया है. लगातार बारिश से भैरवी नदी में बाढ़ आने के कारण दर्जनों दुकानें बह गये. जिससे दुकानदारों […]
लगातार बारिश से भैरवी नदी में आयी बाढ़, दर्जनों दुकान बह गये
नाव बना श्रद्धालुओं का सहारा, चितरपुर होकर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
रजरप्पा/गोला : रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मंदिर प्रक्षेत्र जलमगA हो गया है. लगातार बारिश से भैरवी नदी में बाढ़ आने के कारण दर्जनों दुकानें बह गये. जिससे दुकानदारों को हजारों रुपये क्षति का अनुमान है. भैरवी-दामोदर का संगम स्थल उफान पर है. यहां बड़ी संख्या में लोग इस दृश्य को देखने के लिए पहुंच रहे है.
बारिश के कारण भैरवी नदी में बने पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है. कई श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर पुलिया के ऊपर से नदी पार कर रहे हैं. इसके अलावा सैकड़ों श्रद्धालु नाव के सहारे व चितरपुर होकर मां छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना कर रहे है.
नाव में सवार लोगों को लाइफ जैकेट नहीं दिया गया है. जिससे यहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. लोगों का कहना है कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे दुकान, होटल व प्रसाद दुकान लगा कर जीविकोपाजर्न करते है. दुकानों में पानी घुसने से इनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उधर कई कठिनाई के बावजूद भी शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिके दरबार पहुंचे. जहां घंटों कतारबद्ध होकर मां भगवती का दर्शन कर मत्था टेका.
भक्तों ने बाढ़ के पानी के साथ ली सेल्फी: शनिवार को रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने खूब सेल्फी ली. खास कर युवा वर्ग युवक, युवतियां पानी में डूब कर मौज मस्ती करते दिखे.
गोमती नदी भी उफान पर: मूसलाधार बारिश होने से गोमती नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जिससे पुल के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. जिस कारण लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. लोग दूसरे पुल से आवागमन कर रहे है. साथ ही कई नदियों के जल स्तर में भारी वृद्धि हुई है. खेत, नाले, कुआं, तालाब भी भर गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement