हेडिंग-भाड़ा बढ़ाने पर तैयार नहीं व्यवसायीफोटो फाइल 15आर-ई-बैठक में एसडीओ व अन्य.रामगढ़. कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में बुधवार को किसानों व व्यापारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बाजार समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ केके राजहंस ने की. बैठक में बाजार समिति परिसर में स्थित दुकानों व गोदामों की भाड़ा वृद्धि पर चर्चा की गयी. बैठक में कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव शंभुनाथ पांडेय ने बताया कि छह सितंबर 2012 को अनुमंडल न्यायालय द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित दुकानों व गोदामों का भाड़ा सात रुपये वर्ग फुट की दर से तय किया गया है. इसके विरोध में कृषि बाजार समिति के राज्य बोर्ड में अपील की गयी. लेकिन बोर्ड द्वारा कोई दिशा-निर्देश अभी तक नहीं दिया गया है. इस आदेश के इंतजार में व्यापारी तीन रुपये वर्ग फुट की दर से भाड़ा भुगतान कर रहे हैं. पणन सचिव ने कहा कि पूर्व वस्तुओं पर एक प्रतिशत कर लिया जाता था. इससे समिति का कार्य चल जाता था. अब केवल भाड़े पर ही समिति को आश्रित रहना है. नये गोदामों को पांच रुपये वर्ग फुट की दर से भाड़े पर लगाया गया है. एसडीओ केके राजहंस ने व्यापारियों से कहा कि वे सात नहीं तो कम से कम पांच रुपये की दर से भाड़ा भुगतान करें. लेकिन व्यवसायी तैयार नहीं हुए. व्यापारी प्रतिनिधि नंद किशोर गुप्ता का कहना था कि भाड़ा बढ़ाने से व्यापार प्रभावित होगा और व्यापारियों को बाजार समिति छोड़ कर बाहर व्यापार करना पड़ेगा. बैठक में अजीत राम बेदिया, ललकू महतो, खिरोधर रजवार, विनय अग्रवाल आदि मौजूद थे.
लीड) फ्लैग-दुकानों व गोदामों की भाड़ा वद्धि को लेकर बैठक
हेडिंग-भाड़ा बढ़ाने पर तैयार नहीं व्यवसायीफोटो फाइल 15आर-ई-बैठक में एसडीओ व अन्य.रामगढ़. कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में बुधवार को किसानों व व्यापारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बाजार समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ केके राजहंस ने की. बैठक में बाजार समिति परिसर में स्थित दुकानों व गोदामों की भाड़ा वृद्धि पर चर्चा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement