कुजू.छत्तीसगढ़ से गत 12 जुलाई को लड़की भगाने के मामले में युवक की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को वहां की पुलिस कुजू पहुंची. दल में एसआइ सत्या साहू व हेड कांस्टेबल यूएस विश्वाल थे. छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार युवक का नाम नेहाल है. वह तमनार रायगढ़, छत्तीसगढ़ में जेसीबी चलाता था.
वह वहां से 15 वर्षीय युवती रीना कुमारी (काल्पनिक नाम) को लेकर फरार हो गया. नेहाल जिस कंपनी में काम करता था, उसके अनुसार उसने कंपनी में अपना पता भरेचनगर सांडी दिया था. उसी पते के आधार पर पुलिस कुजू पहुंची. लेकिन ठिकाना नहीं मिला. बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि नेहाल की मां बीमार थी. उसके इलाज के लिए नेहाल एक युवक के खाते के माध्यम से पैसा भेजा करता था.