रामगढ़ : बिंझार स्थित विंसेट पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतरसदनीय कराटे प्रतियोगिता हुई. कराटे प्रतियोगिता शोतोकान कराटे डू फेडरेशन की देख–रेख में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा दो से कक्षा नौ तक के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य शशि पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है. प्रतियोगिता शोतोकान कराटे डू फेडरेशन के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी शशि पांडेय (ब्लैक बेल्ट चतुर्थ डॉन) व उनके सहयोगी संजय सोनकर, सुमित कुमार, चंदन साहनी, विनय रंजन, सुमित सिंह, बबलू महतो, पवन कुमार आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराया.
प्रतियोगिता में अपने–अपने वर्गो के विजयी छात्र–छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसएन पांडेय, दीनू दास, हरे राम रॉय, रविश, नमिता, अंजू, पराशर, प्राची झा, सीमा गुप्ता आदि उपस्थित थे.