ठेका मजदूरों के सवाल पर बीसीकेयू की बैठक वाशरी पीओ को दिया जायेगा हड़ताल का नोटिस फोटो 29गिद्दी 6-बैठक में उपस्थित ठेका मजदूर व बीसीकेयू के लोग गिद्दी(हजारीबाग).ठेका मजदूरों के सवाल को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने सोमवार को गिद्दी में बैठक की. इसकी अध्यक्षता अशोक राम ने की. संचालन वसीम अकरम ने किया. बैठक में कहा गया कि गिद्दी वाशरी में ठेकेदार बबलू सेनगुप्ता, डीडी उपाध्याय, सरयू गोप, सरयू सिंह के अधीन दर्जनों ठेका मजदूर वर्षों से कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जाती है. ठेका मजदूरों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. बैठक में कहा गया कि सीसीएल प्रबंधन ठेका मजदूरों को वोकेशनल टे्रनिंग नहीं दे रहा है. उनके स्वास्थ्य की भी जांच नहीं करायी जाती है. बैठक में ठेका मजदूरों की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर की गयी और आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि गिद्दी वाशरी पीओ को हड़ताल का नोटिस मंगलवार को दिया जायेगा. मजदूर नेता धनेश्वर तुरी व सैनाथ गंझू ने कहा कि हाइपावर कमेटी के फैसले को अरगडा क्षेत्र में लागू नहीं किया गया है. इससे ठेका मजदूरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. नेताओं ने ठेका मजदूरों से अपने हक अधिकार की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आ ान किया. बैठक में महेंद्र गंझू, अरविंद साव, महेंद्र गंझू, श्यामलाल चौधरी, विनोद करमाली, बिगू करमाली, रवि, राथो बेदिया, महेंद्र प्रताप, उमेश साव, नरेश प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, बिरजू तुरी, जीतू प्रसाद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नहीं मिल रही है ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी
ठेका मजदूरों के सवाल पर बीसीकेयू की बैठक वाशरी पीओ को दिया जायेगा हड़ताल का नोटिस फोटो 29गिद्दी 6-बैठक में उपस्थित ठेका मजदूर व बीसीकेयू के लोग गिद्दी(हजारीबाग).ठेका मजदूरों के सवाल को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने सोमवार को गिद्दी में बैठक की. इसकी अध्यक्षता अशोक राम ने की. संचालन वसीम अकरम ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement