रामगढ़ : पुलिस ने शनिवार की सुबह बिजुलिया क्षेत्र से एक 10 चक्का नंबर सीजी 04 जे-5028 को जब्त किया है. इसपर अवैध पोड़ा कोयला लदा हुआ है. ट्रक के चालक बांका निवासी प्रणव सिंह व टाटा निवासी खलासी सोनू कुमार को हिरासत में लिया है.
पूछताछ में बताया गया कि ट्रक पर कुजू फोरलेन घाटी क्षेत्र से कोयला लादा गया था. कोयला को जमशेदपुर ले जाने की योजना थी. मामले के संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिल्लू लोहार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.