गिद्दी (हजारीबाग) : झाविमो खेल प्रकोष्ठ के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने गिद्दी के एक युवक पर हथियार के बल पर 73 हजार नौ सौ रुपये छिनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में प्रवीण सिंह ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है.
इसके आधार पर गिद्दी पुलिस ने कुश कुमार को हिरासत में ले लिया. प्रवीण सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे गिद्दी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से हिसाब–किताब कर कुछ दूर बाहर निकले. इसी बीच कुश कुमार वहां पहुंचा और धमकी भरे अंदाज में वह हमसे पैसे की मांग की. इंकार करने पर उसने हथियार निकाल दिया और पैसे छिन लिये.
उधर कुश कुमार का कहना है कि प्रवीण सिंह का आरोप निराधार है. खास मकसद से उसने हम पर यह आरोप लगाया है. गिद्दी पुलिस ने लिखित शर्तनामा के आधार पर घंटों बाद कुश कुमार को थाने से छोड़ दिया.