उरीमारी. भूमि विवाद को सुलझाने के लिए बड़कागांव प्रखंड की गरसुल्ला पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पंचायत का आयोजन किया गया. विगत कुछ वर्षों से गिरजा सिंह व गोपाल सिंह के बीच चल रहे भूमि विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया. गिरजा सिंह ने पंचायत के मुखिया के पास खाता संख्या 105, प्लॉट संख्या 216, 222, 233, 234 पर दखल दिलाने के लिए आवेदन दिया था. इसके आलोक में पंचायत का आयोजन हुआ. लेकिन पंचायत में मामले का समाधान नहीं हो सका.
बताया गया कि दोनों पक्ष के कागजात की जांच के बाद जमीन पर जाकर मामले की जांच की जायेगी. इसके लिए तिथि तय की जायेगी. पंचायत में राजकुमार सिंह, लखन बेदिया, जयनारायण बेदिया, कैलाश महतो, कमलेश महतो, नागेश्वर सिंह, सूरज गोप, वीरन गोप, राजकिशोर सिंह, पवन सिंह, हरिनंदन बेदिया आदि उपस्थित थे.