चितरपुर. प्रखंड के छोटकी लारी गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. जहां शिव भक्तों ने दिन भर निर्जला उपवास रख कर रात में विधिवत भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा-अर्चना की. इस दौरान शुक्रवार रात में छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक ने फीता काट कर किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री नायक ने कहा कि मंडा पर्व में भगवान शिव की आराधना से भक्तों को शक्ति मिलती है. साथ ही भगवान शिव की पूजा करने क्षेत्र में सुख, समृद्धि आती है.
इसके बाद बंगाल के कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. अहले सुबह भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर गंगाराम महतो, मेवालाल महतो, दीपक कुमार, युगेश्वर नायक, रामकुमार नायक, मुकेश मुंडा, बालेश्वर महतो, सुमेश्वर नायक, बिंदु महतो, संजय महतो, अर्जुन महतो, विनोद महतो, सुरेश महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.