रामगढ़ : सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी की समीक्षात्मक बैठक एसीएमओ डॉ ए एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बेटी बचाओ अभियान के तहत सभी नर्सिंग होम व क्लिनिकों में पीसीपीएनडीटी की टीम द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट पर चर्चा की गयी.
कहा गया कि जिस भी क्लिनिक व नर्सिंग होम में जांच के क्रम में कोई कमी पायी गयी है, तो उसके संचालकों को उस कमी से संबंधित नोटिस दी जायेगी. नोटिस के जवाब के उपरांत उस पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जिन नर्सिंग होम का निरीक्षण नहीं किया गया है, उसका जल्द से जल्द निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डॉ राजीव राजन, डॉ केएन प्रसाद, डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, डॉ फारूक, डॉ कांता तिर्की, जनसूचना पदाधिकारी माकिरण मुंडा, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि डॉ एनडी सहाय उपस्थित थे.