रामगढ़. श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए हासिल किया है. 10 सीजीपीए हासिल करने वालों में अंजली कुमारी, नाहिदा तब्बसुम व प्रभा कात्यायन शामिल हैं. 9.8 सीजीपीए हासिल करने वालों में काजल कुमारी, शिवानी गुप्ता व विशाल कुमार शामिल हैं.
9.7 सीजीपीए हासिल करने वालों मेंे आयशा परवीन, सात्विक श्रीवास्तव शामिल है. 9.5 सीजीपीए हासिल करने वालों में पीयूष कुमार तिवारी व राहुल भारती शामिल हैं. 9.3 सीजीपीए हासिल करने वालों में श्रेष्ठ कुमार खत्री, सोनी कुमारी तथा 9.2 सीजीपीए हासिल करने वालों में मीत कुमार चौधरी, मधुमिता कुमारी तथा तनुश्री झा शिामल हैं. विद्यालय प्रबंधन व प्राचार्य कुमार भारद्वाज ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.