नयानगर (बरकाकाना). रामगढ़ जिले में संचालित सूर्या क्लिनिक द्वारा कराये जा रहे बंध्याकरण के लिए सर्वे का कार्य बुधवार को अमेरिका से पहुंची टीम ने किया. टीम का नेतृत्व डीकेटी इंटरनेशनल की सेरीन कर रही थीं.
उन्होंने मसमोहन गांव की महिलाओं से भेंट की. बंध्याकरण के समय महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. सेरीन ने बताया कि सूर्या क्लिनिक द्वारा महिलाओं का नि:शुल्क बंध्याकरण किया जाता है.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए यह कारगर पहल है. मौके पर क्लिनिक के प्रबंधक अशोक कुमार, रांची स्टेट हेड अमिताभ चौबे, डॉ मनोज कुमार अगरिया, ममता देवी, गुडि़या बेदिया, सरिता देवी, चरमी देवी, बलवा देवी, अनिता देवी, सविता देवी, तारा देवी, देवंती, सीतामनी देवी आदि उपस्थित थे.