पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने किया दुलमी का दौरा फोटो फाइल 25आर-एच-प्रधान सचिव उपायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते.रामगढ़. पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को रामगढ़ का दौरा किया. इस क्रम में श्री सिंह ने रामगढ़ समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त ए दोड्डे समेत पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान श्री सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि दुलमी प्रखंड को मॉडल प्रखंड बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है. इसके तहत इस प्रखंड के सभी 10 पंचायतों के सभी घरों में शौचालय निर्माण के साथ-साथ सभी को पेयजल आपूर्ति से जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग शौचालय निर्माण में सक्षम हैं. उन्हें प्रेरित कर शौचालय निर्माण करवायें. जो लोग स्वयं शौचालय बनाने मे अक्षम हैं. उन्हें सरकारी योजना के तहत 12 हजार रुपया दिया जायेगा. इसके अलावा बैठक में ही जिले अन्य पांच प्रखंडों के दो-दो पंचायतों का भी इस योजना के तहत चयन किया गया. रामगढ़ प्रखंड के कैथा व कुंदरु कला, चितरपुर प्रखंड के चितरपुर दक्षिणी व बड़की पोना, गोला प्रखंड के चाड़ी व हेसापोड़ा, मांडू प्रखंड के मांडू चट्टी व करमा उत्तरी तथा पतरातू प्रखंड के कुरसे व देवरिया पंचायत के खुले शौच से मुक्त कराने का निर्णय लिया. इस कार्य को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश प्रधान सचिव ने दिया. साथ ही उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय निर्माण के लिए छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय परिसर में प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया.
BREAKING NEWS
ओके…..दुलमी को मॉडल प्रखंड बनाने का निर्णय
पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने किया दुलमी का दौरा फोटो फाइल 25आर-एच-प्रधान सचिव उपायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते.रामगढ़. पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को रामगढ़ का दौरा किया. इस क्रम में श्री सिंह ने रामगढ़ समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त ए दोड्डे समेत पेयजल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement